Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया नगर पंचायत कार्यालय से सटी सबर बस्ती में शनिवार की सुबह पुलिस ने छापामारी की. पुलिस को सूचना मिली थी कि सबर बस्ती में कुछ लोग चोरी का लैपटॉप और मोबाइल लेकर आए हैं. उसे बाजार में बेचने का प्रयास कर रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर एसआई हीरालाल कुमार और एएसआई पीतांबर मंडल पुलिस बल के साथ पहुंचे. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-car-overturns-on-nh-18-no-one-injured/">चाकुलिया
: एनएच 18 पर कार पलटी, कोई घायल नहीं उन्होंने बस्ती के कई लोगों से पूछताछ की, परंतु कोई भी सामान बरामद नहीं हो सका. जिस व्यक्ति की तलाश में पुलिस आई थी, वह भी नहीं मिला. पुलिस ने कड़ी हिदायत दी कि चोरी का सामान बस्ती में नहीं आने दें. पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. [wpse_comments_template]

चाकुलिया : सबर बस्ती में पुलिस ने की छापामारी
